विधायक श्री कंषाना, चंबल कमिश्नर श्रीमती तिवारी कलेक्टर श्रीमती दास ने की महिला जिम की शुरूआत
मुरैना 24 अक्टूबर 2019/ क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज कंषाना ने कहा कि लड़कियों के लिये स्थापित की गई जिम की तरह चंबल काॅलोनी के सिंचाई पार्क के एक कोने में लड़कों के लिये भी जिम स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुरैना शहर में खेल के विस्तार के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम हाल ही मंे हाॅकी एस्ट्रोटर्प बनाने के लिये 6 करोड़ 40 लाख रूपये की सौगात यहां के खिलाड़ियों को देंगे। उन्हांेने कहा कि स्टेडियम में कुश्ती के गददे भी लगवाये जायेंगे। खेलों के विस्तार की दृष्टि से स्टेडियम में भी सभी व्यवस्थायें बनाई जायेंगी।
विधायक श्री कंषाना गुरूवार को चम्बल काॅलोनी पार्क में लड़कियों के लिये स्थापित की गई जिम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर बोल रहे थे। इस अवसर पर चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, संभागीय खेल अधिकारी श्री प्रशान्त कुशवाह, जे.सी.आई की डाॅ. नीरज गुप्ता, महिला काॅग्रेस अध्यक्ष सुश्री निधी गुप्ता, वार्ड पार्षद श्रीमती मुन्नी सिकरवार, चिकित्सक श्रीमती रितु राठी, सुश्री सविता सहित स्कूल काॅलेज की खिलाड़ी छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधायक श्री कंषाना ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करूुआ गांव में क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस स्टेडियम में रन्जीत ट्राॅफी खेलों के साथ-साथ 20-20 आॅवर का क्रिकेट मैच भी जरूर करायेंगे। उन्होनें कहा कि हम शिक्षा के साथ-साथ खेलों के परिदृश्य को बदलना चाहते है। उन्होनें आमजन और अधिकारियों से कहा कि जिले में समुचित विकास के लिये वे सुझाव दें, इसके लिये हम परिचर्चायें भी करवायेंगे। जो भी आप लोगों के रचनात्मक सुझाव आयेगें। उनका हर संभव क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होनेेें कहा कि मुरैना नेशनल हाईवे के साथ रेल्वे ट्रेक और बस परिवहन व्यवस्थाओं से जुड़ा है। यहां विकास की अपार संभावनायें। जिसें हम सभी को मिलकर करना है। उन्होनें दीपावली के बाद पार्कों का सफाई अभियान चलाने, चम्बल काॅलोनी में सघन वृक्षारोपण, हरी घास बुजुर्गो के लिये सर्व सुविधा युक्त पार्क बनाने पर जोर दिया।
हाॅकी का एस्ट्रोटर्प बनाने के लिये 6 करोड़ 40 लाख रूपये की सौगात देंगे