डबरा/---- सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्लामपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पावर ग्रिड के पोल पर चढ़कर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस के उप निरीक्षक काशीराम बल के साथ मौके पर पहुंचे चूंकि पावर ग्रिड की लाइन में धाराप्रवाह करंट बहने युवक के शव को पुलिस नीचे नहीं उतार पा रही है इसीलिए पावर ग्रिड अणुपुरा कार्यालय से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही है
सिटी थाने में पदस्थ आरक्षक धीरज शर्मा ने बताया इस्लामपुर खेतों में खड़े पावर ग्रिड के पोल पर बिजपुर निवासी विजय सिंह पुत्र रतन सिंह जाटव 30 वर्ष ने शुक्रवार की अल सुबह 6:00 बजे पुल पर चढ़कर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के पीछे क्या कारण है यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सकी फिलहाल पुलिस पोल से शव को नीचे उतारने के लिए पावर ग्रिड रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रही है