पिपरमेंट प्लांट में हादसा! सांत्वना देने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया

बिजावर/ पिपरमेंट प्लांट में कल हुई दो व्यक्तियों की मौत। परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेश बबलू भैया
कटारे का पुरबा पिपरमेंट के प्लांट मै हुई कल दुर्घटना जिसमें दो ब्यक्तियों की मौत हो गई थी उनके परिवार बालों को सांत्वना दी तथा दुख जताया उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं मैं भी आपके परिवार का सदस्य जैसा हूं जो भी हरसंभव मदद हो सकती है मैं जरूर करूंगा।