सहीद शर्मा की पत्नी  को किया सम्मानित 


भिण्ड :-  सहीद दिवस के दौरान आज 21 अक्टूबर को  रौन के  शा.उक्रषट उ.मा. बिघालय में पुलिस सहीद दिवस मनाया गया इस दौरान शा. उत्कृष्ठ उ. मा. विघालय रौंन में बी,एस एफ, आरक्षक अजय सिंह  एवं  स्कूल के प्राचार्य  दशरथ सिंह कौरव के  द्वारा शहीद श्री ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी एवं बेटा को सम्मानित किया गया,  छात्र छात्राओं ने शहीद गीत प्रस्तुत किये इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाप उपस्थित रहा।