शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

भिण्ड l कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने औचक निरीक्षण कर अटेर क्षेत्र के मनेपुरा, क्यारीपुरा एवं बगियापुरा के शासकीय विद्यालयों की व्यवस्थाएं देखी। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेपुरा में 12 वीं कक्षा के सिर्फ 6 बच्चे ही उपस्थित मिले। विद्यालय के निरीक्षण में वरिष्ठ अध्यापक श्री टीकम सिंह कुशवाह, अध्यापक श्रीमती प्रभा पचौरी, श्री राजीव पचौरी, श्री मनोज कुमार शर्मा, श्री विनीत कुमार तिवारी अनुपस्थित मिले। कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने सभी अनुपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं के विरुद्ध डाइस नॉन(ब्रेक इन सर्विस) के आदेश दिए। इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोषण बगिया पुरा में सिर्फ 3 बच्चे कक्षा में उपस्थित थे। विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक कुमार, शिक्षक श्री दिग्वजय सिंह, श्री राजकुमार शर्मा, वंदना भदौरिया, श्री उमेश कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। इनके विरुद्ध भी कलेक्टर ने डाइस नॉन (ब्रेक इन सर्विस ) के आदेश दिए।